सुखी जीवन जीने के लिए कुछ tips
सदैव बड़ा और अच्छा सोचें – हमेशा बड़ा लक्ष्य लेकर चलें और केवल अच्छी बातों को याद करें; सब अच्छा ही होगा. ज्यादातार लोग बहुत सीमित दायरों में रहकर ही सोचते हैं और ज़्यादा आगे नहीं बढ़ पाते.
जो काम मन को भाए जीवन में वही profession चुनें – जहाँ तक हो सके, अपनी रूचि के अनुसार ही काम चुनें क्योंकि ऐसा करने से हम उसमें अपना 100% दे सकते हैं.
जीवन में संतुलन बनाना सीखें – हमें जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जो घर और बाहर दोनों स्तर की हो सकती हैं. ऐसे में हमें चाहिए कि हम अपना संतुलन बनाकर रखें और अपनी personal life को professional life के साथ मिक्स न करें. यही हमारी सफलता का आधार है.
असफलता से घबराना कैसा – असफलता किसी भी काम को शुरू करने का मौका देती है. उसी काम को और भी बेहतर तरीके से किया जाए, इसलिए असफलता की चिंता किए बगैर मन से काम करें. अपनी मन की पूरी शक्ति का प्रयोग सकारात्मक दिशा में करें.
कर्मठ बनें – कुछ लोग लक्ष्य तो तय कर लेते हैं लेकिन उसके अनुसार काम नहीं करते. सफलता पाने के लिए अपने लक्ष्य के अनुसार मेहनत करें.
विवाद से दूर रहें – आपके जीवन में कई ऐसे लोग आएँगे जिनका व्यवहार आपके विपरीत होगा. इसके लिए ज़रुरी है कि अप सबसे दूरी बनाकर रखें और विवादों से सदैव बचने की कोशिश करें.
हमेशा अपने अंतर्मन की सुनें – जब भी हम कोई काम करते हैं, अपने आपसे बात अवश्य करते हैं. हमें हमेशा अपने मन की सुनकर ही अपने लक्ष्य पर पहुंचना चाहिए.
नए विचारों और योजनाओं से डरे नहीं – नए विचार हमेशा नई क्रान्ति को जन्म देते हैं. इसलिए विचारों के प्रवाह को रोकें नहीं बल्कि मन में अच्छे उर नए विचार लाएं ताकि योजनाएं भी उसी अनुरूप बनें.
सफल होने की क्षमता पर विश्वास रखें – आपके मन में यह भरोसा ज़रूर होना चाहिए कि मैंने अपने लक्ष्य को साधने के लिए जो सपने देखें हैं उन्हें मैं पूरा कर सकता हूँ.
निराशा को मन से दूर रखें – निराशा आपके काम में बाधा डाल सकती है इसलिए हमेशा निराशाजनक बातों से खुद को दूर रखें.
सफल जीवन का रहस्य
previous post
2 comments
Thank you to much
Nice article