दोस्तों अगर आप इन ज़िन्दगी बदलने वाले सकारात्मक विचारो(positive affirmation) को अपने रोजमर्रा जिंदगी में अपना लेते हैं। तो यकीन मानिए आपकी जिंदगी की सारी परेशानियां, शिकायतें दूर हो जाएगी। यह पॉजिटिव एफर्मेशन आपकी जिंदगी को पूरी तरह बदल देंगे। इसलिए आज से सुबह की शुरुआत इन सकारात्मक विचारों(पॉजिटिव एफर्मेशन) से करे और अपनी ज़िंदगी मे चमत्कार
Morning Positive Affirmations in Hindi
1.आज का दिन एक ख़ूबसूरत दिन है। 2.आज का दिन मेरे लिए बहोत खास और बेहतर दिन है।
- मै इस पुरे universe को आज के दिन लिए धन्यबाद करती हूँ।
- मै धन्यवाद करती हूँ उस विधाता का जिंहोने मुझे बनाया है।
5.आज में जिन्दा हूँ, स्वस्त हूँ, खुश हूँ और मेरा मन positive energy से भरा हुआ है। Thank You Universe !
6.मेरी अंदर जाती हुयी हर सांस नयी उर्जा, और सकारात्मक विचार को भरती जा रही है। और बाहार आती हुई साँस मेरे अन्दर से हर नकारत्मक विचारों को निकालती जा रही है।
7.मेरा मन बहोत शांत और खुश है।
मै आज बहोत अच्छा महसूस कर रही हूँ।
8.आज का दिन मेरा एक बेहतरीन दिन बन्नेवाला है।
9.आज में कुछ अच्छा और नया सीखूंगी।
10.आज में कुछ अच्छा देखूंगी, कुछ अच्छा और नया महसूस करुँगी।
11.मैं अपने अतीत की हर बुरी घटना से उबर चुका हूं।
12.जाने अनजाने में मुझसे जो भी गलतियाँ हुयी हैं उसके लिए में खुदको माफ़ करती हूँ।
13.अतीत में जाने अनजाने में मुझे जिन्होंने दुःख दिया है, में उन्हें पुरे दिल से माफ़ करती हूँ।
14.मेरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ मेरे लक्ष पे केंद्रित है | - मै आज में और आने वाले पल में जीना जानती हूँ।
- मै एक confident इंसान हूँ।
में एक talented इंसान हूँ।मुझमें वो सारे गुण है जिससे मै अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकती हूँ ।
17.मैं अपना समय का उपयोग बहोत अच्छे से करती हूँ।
18.मेरा मन विपरीत स्तिथि में भी शांत रहता है।
19.हर मुस्किल घड़ी को मै शांति से और समझदारी से पार कर सकती हूँ।
20.मुझे अपने जीवन में जो कुछ भी करना है वो सब मुझे अच्छे से पता है।
21.अपने लक्ष्य को पाने के लिए मै पूरी तरह से तैयार हूँ।
22.आज का दिन कल से और बेहतर बनने वाला है।
23.आज के दिन मै अपने लक्ष्य की ओर और बेहतर कदम उठाने वाली हूँ।
24.मै उन सारे मुस्किल घड़ियों का धन्यबाद करती हूँ, उन failures का धन्यबाद करती हूँ क्यूंकि failures ने, बुरे हालातों ने मुझे मेरा best version बनने में मदद की है।
22.मै अपने रब का शुक्रिया करती हूँ जिन्होंने हमेसा मेरा साथ दिया, मुझे हर ख़ुशी दी है, एक बेहतर जिंदगी दी है।
23.मेरा पूरा ध्यान मेरे आने वाले कल पर है। मै बहुत motivated और energetic feel कर रही हूँ।
24.मै पूरी तरह स्वस्थ हूँ और मै अच्छे से साँस ले पा रही हूँ।
25.मेरा शरीर का हर एक अंग स्वस्थ है और अपना काम बेहतरीन तरीके से कर रहा है ।
Thank You Universe!
1 comment
I was recommended this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him
as nobody else know such detailed about my problem. You’re wonderful!
Thanks!